बस्ती। 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इस अभियान में लगभग 3.65 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी सीएचसी से माइक्रोप्लॉन तैयार कर मंगा लिया गया है। कोल्ड चेन उपकरणों की जांच के साथ ही सभी ब्लॉकों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों की टीम भी तैनात कर दी गई है। पिछले अभियान में लक्ष्य का 98.8 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने में विभाग को कामयाबी मिली थी।
एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि अभियान के पहले दिन कुल 1522 पोलियो बूथ पर खुराक पिलाई जाएगी। इस दिन सभी प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी खुले रखने को कहा गया है। स्कूल के बच्चों की बुलावा टीमें सक्रिय रहकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ तक बुलाकर लाएंगी। दूसरे दिन से घर-घर जाकर बूथ दिवस से छूटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया पिलाया जाएगा। इसके तहत 24 जनवरी तक 746 टीमें घर-घर जाकर पोलियो की खुराक छूटे बच्चों को पिलाएंगी। रेलवे व बस स्टेशन सहित अन्य ट्रांजिट प्वाइंट पर भी 61 टीमें लगाई गई हैं। बाहर से आने वाले बच्चों को यह टीमें दवा पिलाएंगी।