गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल को ₹10000 का इनाम
संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर बृजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अशीष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संत कबीर नगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष मेहदावल करुणाकर पांडे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मेहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नन्दौर चौराहे के पास से मिट्टी के तेल की कालाबाजारी करने वाला नीरज गुप्ता पुत्र शिव शंकर गुप्ता निवासी पांडे बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया । नीरज गुप्ता काफी दिनों से मिट्टी के तेल के कालाबाजारी में संलिप्त था संत कबीर नगर पुलिस को काफी दिन से तलाश करने के बाद कल पुलिस के हत्थे चढ़ा ।
सरकारी मिट्टी के तेल की कालाबाजारी में जनपद संत कबीर नगर मे बड़े पैमाने पर मिट्टी के तेल के कारोबार में संलिप्त था । इसके पास से पूर्व में वर्ष 2016 में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा लगभग 7400 लीटर व वर्ष 2019 में 24020 लीटर अवैध मिट्टी का तेल बरामद किया गया था । इस अभियुक्त के खिलाफ संत कबीर नगर कोतवाली में निम्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है । संत कबीर नगर की पुलिस अभियुक्त नीरज के संबंध में जनपद बस्ती से संपर्क स्थापित कर सूचना एकत्र कर रही है जिससे अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही समुचित रूप से की जा सके । संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक के तरफ से गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल को ₹10000 का इनाम घोषित किया है ।