मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई

धनघटा- संत कबीर नगर। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर तहसील क्षेत्र के मयन्दी ,चहोड़ा और बिड़हर घाटो पर सरयू में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के सभी प्रमुख स्नान घाटों पर रात्रि 1:00 बजे से सरयू में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आना जाना प्रारंभ हो गया था। उक्त स्नान घाटों पर श्रद्धालुओ ने सरयू मेंआस्था की डुबकी लगाई और पुष्प चढ़ाने के बाद कपूर अगरबत्ती जलाते हुए गौ दान किया। इसके बाद दान दक्षिणा कर सरयू मैया से आशिर्वाद लेते हुए मेले का आनन्द लेते हुए प्रसाद खरीद कर अपने अपने घरो को प्रस्थान किया।



प्रात: 7:00 बजे से 8:00 बजे तक खाले पुरवा से मेले के तरफ सड़क पर चार पहिया वाहनों को खड़ा कर देने से सड़क जाम हो गया था। जाम को हटाने के लिए पुलिस के पसीने छूटने लगे। बिड़हर घाट पुल के तरफ चार पहिया वाहनों के प्रवेश कर जाने से यह समस्या उत्पन्न हो गई थी ।जाम के चलते मेले तक आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।