मगहर महोत्सव : तीसरा दिन भी  ऐतिहासिक रहा

 
मगहर  ( संत कबीर नगर ) मगहर महोत्सव का तीसरा दिन भी  ऐतिहासिक रहा । सुबह से लेकर के पूरी रात तरह-तरह के मनोरंजन से महोत्सव सराबोर रहा । रात 10:00 बजे से विरहा  का जंगी मुकाबला बलिराम उर्फ बलदाऊ आजमगढ़ से व सुश्री अंशिका यादव गाजीपुर दोनों पार्टियों ने गीत संगीत के माध्यम से कबीर साहब के विचारों से हजारों कबीर  पंथियो को   सराबोर किया । दोहा  कंकंड पत्थर जोड के मस्जिद दियो बनाय ता पर मुल्ला बाग़ दे बहिरा हुआ खुदा इसी दोहे के साथ मगहर महोत्सव के ऐतिहासिक मंच को तमाम कबीर साहब के विचारों को रखते हुए आम जनमानस को कर दिए लोटपोट । कबीर साहब एक ऐसे संत थे किसी भी तरह का भेद भाव नहि रखते थे महोत्सव मे तरह तरह का लगा स्टाल प्रदर्शनी हस्तकला का स्टाल शोभा वढा रहे है बही पर पुलिस प्रशासन के लोग कड़ाके की ठंड मे अपना जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे है यह जानकारी नगर पंचायत मगहर के चेयरमैन गुड्डू वर्मा ने दी ।