कीटनाशक दवाइयों की दुकान पर  छापेमारी

धनघटा- संत कबीर नगर। धनघटा एसडीएम प्रमोद कुमार और भूमि संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र कुमार रिवाड़ी ने सत्यराम मौर्य और प्रदीप ट्रेडर्स की कीटनाशक की दुकान पर छापेमारी करते हुए दवाइयों का सैंपल लिया । 



इस संबंध में धनघटा एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी सतराम मौर्या और प्रदीप ट्रेडर्स के दुकान पर नकली कीटनाशक की दवाइयां बेची जाती है। इस संबंध में एसडीएम प्रमोद कुमार ने तत्परता दिखाते हुए  कीटनाशक की दुकानों पर छापामारी करते हुए दवाइयों का  सैंपल लिया ।