कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

हरैया ( बस्ती ) ।  स्थानीय हर्रैया क्षेत्र के परसरामपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश  मीना द्वारा किया गया । निरीक्षण में बारह मेंं से सिर्फ दो ही अध्यापक मौके पर उपस्थित पाये गये ।


                                   


इस आवासीय विद्यालय में आवागमन के लिए रास्ते को अवैध कब्जे के चलते अवरुद्ध पाया गया । इस आवासीय विद्यालय के शौचालयों में पानी की सुचारू व्यवस्था तक नहीं है । श्री मीना ने निरीक्षण में पाया कमरों एवं परिसर में बेहद गंदगी का आलम है । यहां तक कि इस आवासीय विद्यालय के खिड़की दरवाजे तक टूटे हुए हैं और सोने के लिए भी पर्याप्त एवम् सुचारू व्यवस्था नहीं है ।


                                   


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने बताया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय परसरामपुर में किये गये निरीक्षण और खामियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है । आदेशानुसार पूरे प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।