गणतंत्र दिवस:व्यापार मण्डल ने डीएम , एसपी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया

बस्ती  ( उ0प्र0 ) । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर व्यापार मण्डल बस्ती द्वारा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना एंव अपर पुलिस अधीक्षक पंकज को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए , बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर अमन चैन बनाये रखने वाली पुलिस टीम को भी सम्मानित किया गया है । इसमें थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय , शहर कोतवाल रामपाल यादव , स्वाट टीम प्रभारी राजेश मिश्र और सर्विलांस प्रभारी दिनेश कुमार सरोज को सम्मानित किया गया है ।



मंगल बाज़ार थाना पुरानी बस्ती पंचायती मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में व्यापार मंडल बस्ती  के सचिव श्याम लाल पंसारी एंव व्यापार मंडल के पदाधिकारी सूर्य कुमार शुक्ल व अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना एंव अपर पुलिस अधीक्षक पंकज को सम्मानित किया गया है ।


ज्ञातव्य हो कि दक्षिण दरवाजा भारतीय स्टेट बैंक एटीएम की सत्ताईस लाख की चोरी का खुलासा और फिरौती के लिए अपहरण किये गये शिवम श्रीवास्तव की सकुशल बरामदगी और घर वापसी कराते हुए दोनों मामले में अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी करने में उक्त चारों लोगों सर्वेश राय , रामपाल यादव , राजेश मिश्र और दिनेश कुमार सरोज ने बड़ी कामयाबी हासिल की है और यह सम्भव हुआ है एसपी हेमराज मीना और एएसपी पंकज के कुशल दिशानिर्देशन सै । पुलिस ने शिवम को बराबर करने के साथ-साथ एटीएम चोरी के पैसे भी बरामद कर लिए थे । 


 व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा  पुलिस अधीक्षक बस्ती व पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । व्यापारियों ने कहा कि अपराधोंं के तत्काल पटाक्षेप से समाज में पुलिस की कार्य शैली के प्रति लोगों  का विश्वास बढ़ा है ।