एक्सीडेंट : दो बाईक सवारों की मौके पर मौत


सन्तकबीर नगर  मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर कांटे के पास हुए सड़क हादसे में दो बाईक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । एक की पहचान हो गयी है दूसरे की पहचान के लिए कोशिशें की जा रही हैं । खलीलाबाद की तरफ से बस्ती की तरफ जा रहे बजाज सीटी हण्ड्रेड पर सवार दो लोगों को पीछे से अज्ञात कण्टेनर ने ठोकर मार दिया । परिणामस्वरूप दोनों की घटना स्थल पर ही हृदय विदारक मौत हो गयी ।



एक की पहचान बस्ती जनपद के मुण्डेरवा थानान्तर्गत ग्राम ससना निवासी करीब चालीस वर्षीय भरत उपाध्याय पुत्र गंगाराम उपाध्याय के रूप में हुई ।  मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सन्तकबीर नगर के शव गृह में रखा गया है ।


कांटे चौकी इंचार्ज मनोज पटेल ने बताया की 24 वर्षीय भरत उपाध्याय पुत्र गंगाराम निवासी ससना थाना मुंडेरवा जिला बस्ती किसी काम से बाइक से खलीलाबाद गए थे शाम के करीब 3:30 पर वापस लौट रहे थे अभी वह कांटे चौराहे पर पहुंचे ही थे तभी पीछे से दो  कंटेनर ओवरटेक कर रहे थे उन की चपेट में आ गए और मौके पर मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे मे ले लिया।


सूत्रों से पता चला की बाइक सवार कांटे चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही कंटेनर ओवरटेक कर रही थी तभी बाइक सवार का का हाथ बाइक से छूट गया और कंटेनर की चपेट में आ गया बाइकसवार में चालक हेलमेट लगाया था जो भी टूट गया ।


" alt="" aria-hidden="true" />