अरविंद केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली को 'भारत की कचरा राजधानी' में बदल दिया है और दावा किया कि गाजीपुर लैंडफिल में कचरे के ढेर की ऊंचाई जल्द ही ताज महल की ऊंचाई को भी पार कर जाएगी। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को कचरे के ढेर में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को भाजपा का सबसे बड़ा उपहार गाजीपुर लैंडफिल है, जहां कचरे का ढेर जमा होता है और जल्द ही यह ताज महल की ऊंचाई को भी पार कर लेगा।