बस्ती जिले के मुण्डेरवा थानान्तर्गत बोदवल निवासी एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । जिले के नन्दपुर लालगंज निवासी राम लौट की पुत्री अनीता का विवाह मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल निवासी राम करन पुत्र कन्हैया के साथ हुआ था । अनीता ने पति रामकरन , सास दुर्गावती , ससुर कन्हैया एवं देवर सन्दीप के खिलाफ महिला थाना बस्ती में मुअसं. 001 / 2020 पर भादवि. की धारा 498 ए ,323 , 504 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है ।