- बस्ती महोत्सव का आयोजन बस्ती की जनता कर रही है
- सुरक्षा के मद्देनजर भी सारी तैयारियां पूरी हैं
- स्थानीय प्रतिभाओं एवं कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेंगा
बस्ती ( उ0प्र0 ) । बस्ती महोत्सव की तैयारियां पूरी हैैं । विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा आज 28 जनवरी को उद्घाटन किया जाना है और कुमार विश्वास भी आज ही आएंगे । सुरक्षा के मद्देनजर भी सारी तैयारियां पूरी हैं । पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही दो प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने के निर्देशन में बस्ती महोत्सव - 2020 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून एवं शान्ति व सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था चाक चौबंद है । इसके लिए एक क्षेत्राधिकारी , आठ निरीक्षक , पचहत्तर उप निरीक्षक , छ: महिला उप निरीक्षक , दो सौ पैंसठ हेेेेड कांसटेबल और कांंसटेबल , इकसठ महिला आरक्षी , दो प्लाटून पीएसी , और सात प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है । साथ ही जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि महोत्सव में लगभग 400 वालंटियर भी लगाए गए हैं जिनमें से एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चे भी वालंटियर के रूप में लोगों की सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में आज देर शाम जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया तथा आवश्यक सुझाव भी दिया।
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बस्ती महोत्सव का आयोजन बस्ती की जनता कर रही है। पांचों दिन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है। महोत्सव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। जिले के लिए यह एक बड़ा अवसर है जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कवि, कलाकार एवं गायक आ रहे है। साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनिया आयोजित की जा रही है। बच्चों के मनोंरजन के लिए टेªन, झूला, मैगनेटिक कार की व्यवस्था रहेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं एवं कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेंगा। प्राईवेट स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्य मंच पर आयोजित किए जायेंगे। इसमें प्रतिभागियों को लाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्ध तंत्र की होगी। साथ मे अभिभावक आयेंगे और वे अपने बच्चों का कार्यक्रम देखेंगे। इससे बच्चों तथा अभिभावको में आत्मविश्वास की बढोत्तरी होगी।
उन्होंने कहा कि सुबह 07..00 बजे से प्रत्येक दिन योगा कराया जायेंगा। लगातार पाॅच प्रतिदिन योग करने से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक नया परिवर्तन दिखायी देगा। दोपहर में महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए वीरांगना कार्यक्रम के तहत जानकारी दी जायेंगी तथा उन्हें तरीके भी बताये जायेंगे।