बस और ट्रक में हुआ भीषण टक्कर


जनपद संत कबीर नगर के भुवरिया चौराहे पर दो तले बस और ट्रक में हुआ भीषण टक्कर
जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र  में पड़ने वाला चौकी कांटे के भुवरिया  चौराहे पर
 एक दूधिया को बचाने के चक्कर में  भीषण हादसा हुआ। डबल डेकर बस दिल्ली के आनंद विहार से चली हुई थी जिसमें 70 लोग सवार थे और ट्रक गोरखपुर की तरफ से जा रही थी भुवरिया चौराहे पर जहां पर दूध वाले को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टक्कर खा गइ, जिसमें ट्रक ड्राइवर और बस चालक घायल और बस में बैठे हुए 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए। जिसमें दूध वाले की मौत हो गई जिसका नाम हरिहर यादव पुत्र राम शगुन यादव उम्र 55 साल बताया जा रहा है, जो कि जनपद संत कबीर नगर का निवासी था। ट्रक एवं बस की टक्कर से 20 मिनट तक नेशनल हाईवे जाम रहा। मौके पर पहुंचे एनएचआई के लोगों ने जाम को खाली कराते हुए वाहनों को किनारे लगवाया और इस घटना की सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज कांटे मनोज पटेल भी जाम को तितर-बितर करवाने में लग गए, मृतक हरिहर यादव पुत्र राम शगुन यादव को चौकी इंचार्ज मनोज पटेल ने अपने निजी वाहन से लादकर के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने चेक करते ही बताया किया व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।