अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पौष पूर्णिमा पर 10 जनवरी तथा मकर संक्रान्ति पर्व पर 15 जनवरी को अयोध्या में श्रद्धालुओं के आगमन व स्नान के मद्देनजर प्रभारी अधिकारी व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है।
डीएम ने रामशंकर सहायक अभिलेख अधिकारी व दयाशंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार को नयाघाट/कच्चाघाट, विनय कुमार बरनवाल, नायब तहसीलदार सोहावल को नागेश्वरनाथ मन्दिर, भानसिंह, डिप्टी कलेक्टर को हनुमानगढ़ी मन्दिर तथा अवधेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर की गुप्तार घाट पर ड्यूटी लगाई है। सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट एवं रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित स्नान पर्वों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौनी अमावस्या 24 जनवरी, बंसत पंचमी 30 जनवरी व माघी पूर्णिमा पर नौ फरवरी के लिए भी ड्यूटी लगाई है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।