26 जनवरी पर आतंकी हमले की साजिश:श्रीनगर से जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार

 जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पांचों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ये आतंकी 26 जनवरी को घाटी में आतंकी हमले की वारदात रच रहे थे।


पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि श्रीनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके हजरतबल इलाके में दो ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में शामिल होने की भी जानकारी मिली है।