संतकबीरनगर : पुलिस का छापा, अवैध शराब तस्कर गैंग सरगना सुरेश सोनी फरार


पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक  असित श्रीवास्तव  के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे अवैध शराब विक्रय / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 करुणाकर पाण्डेय  व प्रभारी पुलिस चौकी औद्यौगिक क्षेत्र उ0नि0 बलराम पाण्डेय  द्वारा अपनी टीम के साथ प्रातः 05:00 बजे औद्यौगिक क्षेत्र खलीलाबाद मे कब्रिस्तान के पीछे सुनसान सड़क पर एक कन्टेनर रजिस्ट्रेशन न0 एच आर 67 सी 2152 से हरियाणा निर्मित शराब (व्हिस्की) ROYALE BLUO ब्रान्ड की पेटियाॅ उतार कर एक टैंकर रजिस्ट्रेशन नं0 बी आर 06 जी 5445 मे लोड कर रहे अभियुक्तगणो को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
इसी स्थान पर मोटरसाइकिल अपाची रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 32 ई आर 9859 से 02 अभियुक्त इसी शराब के नमूने के तौर पर दो पेटिया ले जाते हुए गिरफ्तार किये गये । सभी गिरफ्तारशुदा 06 अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हरियाणा मे बनने वाली शराब को इस पूरे गैंग द्वारा अवैध रुप से बिहार ले जाया जाता है
इस सम्पूर्ण प्रकरण मे कुल बरामदगी का विवरण निम्न है -


1.  कन्टेनर रजिस्ट्रेशन न0 एच आर 67 सी 2152 
2 . टैंकर रजिस्ट्रेशन नं0 बी आर 06 जी 5445
3 . मोटरसाइकिल अपाची रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 32 ई आर 9859
4 . अभियुक्तो से बरामद चार मोबाइलए दस फर्जी ड्राइविंग लाइसेंसए तीन आधार कार्ड एक एटीएम तीन मतदाता पहचान पत्र व नकद 6850 रुपये ।


बरामद शराब का विवरण 
कन्टेनर व टैंकर से बरामद व्हिस्की ROYALE BLUO ब्रान्ड की 1100 पेटिया 
गोदाम से बरामद CRAZY ROMEO ब्रान्ड व्हिस्की की 513 पेटिया 
गोदाम से बरामद EPISODE ब्रान्ड व्हिस्की की 423 पेटिया 
कुल 2036 बरामद पेटियो मे से प्रत्येक पेटी मे 180 मिली0 की 48 बोतले है कुल बरामद शराब का मूल्य रुपये 51,72,960 है ।