राजनाथ सिंह ने बैठक में संसद सदस्यों को दिया संदेश


रक्षामंत्री ने आज हुई संसद की बैठक में बताया कि पीएम ऐसे सांसदों से नाखुश हैं जो बार-बार बोले जाने के बाद भी संसद से अनुपस्थित रहते हैं। बता दें कि वर्तमान सरकार में बीजेपी के कुल 303 सांसद हैं जिसमें से 133 नए सांसद हैं। रक्षा मंत्री ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों को याद दिलाया कि इस सत्र में कई अहम बिल आने वाले हैं जिसपर बहस होनी है और आपको संसद में उपस्थित होना होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी सांसदों से कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करें तब वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।