जनपदीय पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 25000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
सन्दर्भित प्रकरण मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 802/19 अन्तर्गत धारा 419/420/467/468/471/120(बी)/34 भादवि तथा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है घटना मे फरार अभियुक्त सुरेश सोनी जो गैंग का सरगना है के बारे मे जनपद हिसार से जानकारी की जा रही है शेष अभियुक्तगणो के अपराधिक इतिहास की जानकारी सम्बन्धित जनपदो से की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 करुणाकर पाण्डेय़, प्रभारी पुलिस चौकी औद्यौगिक क्षेत्र उ0नि0 बलराम पाण्डेय ।
स्वॉट टीम हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 देवनरायन, का0 मुनीर, का0 अमित, का0 रमेश यादव, का0 सुरेश यादव, का0 अभय उपाध्याय, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 विनोद यादव, का0 दीपक यादव ।
पुलिस चौकी औद्यौगिक क्षेत्र टीम हे0का0 राजेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 राकेश गुप्ता, का0 अभिषेक यादव ।