मानव शिक्षा सेवा समिति की मासिक समीक्षा बैठक मानव शिक्षा सेवा समिति अध्यक्ष कोमल यादव के नेतृत्व में हुआ संपन्न यह बैठक खलीलाबाद डिग्री कॉलेज के बगल में संपन्न हुआ मानव शिक्षा सेवा समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहकर एक दूसरे को विचार को सुनें और संकल्प लेते हुए कहा कि हम इस मानव शिक्षा सेवा समिति के नियमों का निष्पक्ष होकर इस समिति का कार्य करेंगे वहीं पर मानव शिक्षा सेवा समिति अध्यक्ष कोमल यादव ने बताया की यह मानव शिक्षा सेवा समित समाज के लिए निष्पक्ष होकर कार्य करेगी जैसे शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता ऐसे तमाम गरीब मजबूर बेसहारा लोगों की मानव सेवा शिक्षा समिति कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेगा।
मानव शिक्षा सेवा समिति की बैठक संपन्न