तंबाकू उत्पाद पर सख्ती की जरूरत

डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि हर साल देश में 55 सौ नए बच्चे तंबाकू का सेवन करना शुरू कर रहे हैं, जो काफी भयावह स्थिति है। तंबाकू नियंत्रण के लिए बने एक्ट को सख्ती से लागू कराए जाने की जरूरत है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के हाथों सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाने चाहिए। शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है। उत्तर प्रदेश वॉयलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के रीजनल कोआर्डिनेटर दिलीप कुमार पांडेय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।