सरकार के शपथग्रहण में संविधान का पालन नही हुआ : देवेन्द्र फडणवीस


महाराष्ट्र में तीन दलों की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल के अवसर पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि सरकार के शपथग्रहण में संविधान का पालन नही हुआ और उध्धव के मंत्रियों ने नीयमों के खिलाफ शपथ ली है। फडणवीस ने कहा कि स्पीकर का चुनाव होने तक फ्लोर टेस्ट नही हो सकता और गलत तरीके से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ती हुई। दोबारा प्रोटेम स्पीकर क्यों चुना गया सदन की कार्यवही नीयमों के खिलाफ है। फडणवीस ने कहा कि विशेष सत्र में नियमों का उल्लंधन हुआ रात में 1 बजे बहुमत परिक्षण की जानकारी दी गई ।