यातायात माह पखवाड़ा का आयोजन कर 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । यातायात माह पखवाड़े में तमाम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व ट्रैफिक पुलिस और पुलिस बल एंबुलेंस एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने यातायात का नियम बता कर आम जनमानस को जागरूक किया । गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन ना करें, मोबाइल पर बातें ना करें, बगैर हेलमेट का दो पहिया वाहन ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट अवश्य लगाएं ।
खलीलाबाद पुलिस मे लाइन सम्मानित पुलिसकर्मी
यातायात माह पखवाड़े का रैली निकाल कर मेहदावल बाईपास से होते हुए खलीलाबाद पुलिस लाइन मे समापन कर एक गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। इस यातायात माह पखवाड़े के गोष्टी कार्यक्रम के आयोजन पर खलीलाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी सीईओ धनघटा एंटी रोमियो प्रभारी ट्रैफिक पुलिस बल के तमाम जवान उपस्थित रहे।