सन्तकबीर नगर में पुलिस परेड, एसपी ने ली सलामी

 



पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड. 



परेड में एसपी ने ली सलामी.


परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण किया गया तथा सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दैरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने हेतु व अपनी ड्यूटी को कर्तव्यनिष्ठता के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर की बेहतर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा आदेश कक्ष में सभी गार्ड रजिस्टरों को चेक किया गया तथा गार्ड की सुरक्षा के संबंध में सभी गार्ड कमाॅडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/लाइन आनन्द कुमार पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।