संन्तकबीर नगर: ट्रक और बस में टक्कर दर्जनों घायल

संन्तकबीर नगर 26 नवंम्बर आज सुबह 8ः30 बजे मीरगंज और चुरेब के बीच एक ओवर ब्रिज पर लग्जरी ए0सी0 कोच और ट्रक मेें टक्कर होने से लगभग दर्जनों लोग घायल हुए, जिसमे 6 की हालत नाजुक है जिन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया गया है और घायल यात्रियों का संयुक्त जिला चिकित्सालय संन्तकबीर नगर में इलाज चल रहा है। दुर्धटना ग्रस्त बस जोधपुर से गोरखपुर के लिए आ रही थी।