हि यु वा नेता की गोली मारकर हत्या


ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली के अट्टा गुजरान गांव में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को गांव के समीप ही बांध पर फेंक दिया। हत्या का कारण पैसों का लेन.देन बताया जा रहा है।
संदीप नागर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रहे थे। मंगलवार रात 9रू30 बजे घर से हत्यारोपी उन्हें अपने साथ कार में बैठाकर ले गए। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। घर से 500 मीटर की दूरी पर ही संदीप का शव पड़ा मिला। बुधवार की सुबह राहगीरों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी।