बस्ती -गम्मज हत्याकांड में अभियुक्तों से जनेऊ उतरवाकर पूछताछ किये जाने के मामले में एसपी हेमराज मीणा का विरोध दर्ज कराने सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण बिरादरी के लोग नार्मल बिल्डिंग के पास एकत्र हो चुके हैं। खबर है कि पुलिस अधिकारी उन्हे मनाने में जुटे हैं लेकिन प्रदर्शनकारी कतई मानने को तैयार नही हैं। प्रदर्शनकारियों ने दो दिन पहले एक होटल में पत्रकार वार्ता कर नग्न प्रदर्शन की चेतावनी दिया था। हालांकि पूर्व में मिले ब्राह्मण नेताओं ने एसपी ने साफ कर दिया था कि बगैर किसी साक्ष्य के जनसंदेश अखबार में छापी गयी खबर को सज्ञान लेकर बखेड़ा करना कदापि उचित नही हैं। ब्राह्मण नेता अभयदेव शुक्ल का कहना है कि प्रशासन ने यहां रोका तो विधानसभा घेरने की रणनीति पर विचार होगा। लेकिन प्रदर्शनकारी लामबंद हैं और पुलिस कप्तान हेमराज मीणा निशाने पर हैं।