आयुर्वेद संकाय में संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति के इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई तो असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान का नाम सबसे ऊपर दिखाई दिया। माना गया कि बीच का रास्ता निकाला जा रहा है। चर्चा होने लगी कि डॉ. फिरोज शुक्रवार से होने वाले साक्षात्कार में शामिल होते हैं या नहीं, इस चर्चा के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने इंटरव्यू स्थल होल्कर हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी। लेकिन सुबह सात बजे तक होलकर भवन पर ताला लगा रहा।
इंटरव्यू का स्थान बदल कर वीसी आवास स्थित गेस्ट हाउस में कर दिया गया। यहां साक्षात्कार आरंभ हुआ तो सभी की नजरें फिरोज को खोजने लगीं। किसी को अंदर जाने की इजाजत तो नहीं मिली लेकिन एक कार में बीएचयू के अधिकारी के साथ फिरोज यहां से निकलते दिखाई दिए। यूनिवर्सिटी के अधिकारी तो इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे लेकिन इंटरव्यू देने पहुंचे अन्य अभ्यर्थियों की मानें तो एलडी गेस्ट हाउस से सभी को वीसी गेस्ट हाउस बुलाया गया था। सात बजे से आठ लोगों का इंटरव्यू होना था। सात बजे सात लोग एक साथ ही पहुंचे और साथ ही बैठे थे। इन लोगों से अलग और सबसे पहले फिरोज को बीएचयू के कुछ अधिकारी अपने साथ लेकर आये और इंटरव्यू दिलाकर साथ लेते गए।