लखनऊ । राज्य सरकार ने आलू किसानों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आलू बीजों की विक्रय की दरें तय कर दी हैं। प्रदेश के आलू किसान अब अपने जिले के जिला उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू का बीज उत्पादन कर सकते हैं। यह आलू बीज आधारीय प्रथम, आधारीय द्वितीय और प्रमाणित श्रेणी का है।
उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने बताया कि आलू कृषक अपने जिले के उद्यान अधिकारी से मिल कर सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त कर अपने खेतों में आलू का बीज उत्पादन कर सकते हैं। यह बीज केवल बीज उत्पादन के लिए हैं, इसका खाने में उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि यह दवाओं से उपचारित होता है।
उद्यान राज्यमंत्री ने बताया कि सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की बिक्री दरें एक समान रखी गई हैं। आधारीय प्रथम आलू बीज की प्रस्तावित दर 3150 रुपये प्रति कुन्तल, आधारीय द्वितीय आलू बीज की दर 2675 रुपये प्रति कुन्तल, ओवर साइज (आधारीय प्रथम) की दरें 2455 रुपये प्रति कुन्तल, ओवरसाइज (आधारीय द्वितीय) की दरें 2395 रुपये प्रति कुन्तल, सीड साइज (ट्रुथफुल) आलू बीज की प्रस्तावित विक्रय दर 2280 रुपये प्रति कुन्तल रखी गई है।