संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के पहल से जनपद के किसान के लिए संतकबीर नगर को इफको प्लांट अवलां बरेली से इफको यूरिया की 1324.935 एमटी की मात्रा खलीलाबाद रैक प्वाइंट से प्राप्त हुआ है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने दी है।
उन्होने बताया कि जिसे जनपद के विभिन्न विकास खंडों के 34 साधन सहकारी समितियों सहित कुल 85 सहकारिता के बिक्री केंद्रों को ट्रक के जरिए खाद भेज दी गई। भेजा गया है। साधन सहकारी समितियों के अतिरिक्त, एग्रिजंक्शन, जिला सहकारी संघ, इफको कृषक सेवा केन्द्र, इफको ई-बाजार, क्रय विक्रय केंद्रों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में भेजी गई है।
जिला उर्वरक समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने ने समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि किसान को उनकी जोत के अनुरूप, आधार कार्ड प्राप्त करते हुए निर्धारित मूल्य पर पीओएस मशीन से उर्वरक की बिक्री करेंगे एवं किसानों को उर्वरक क्रय की रसीद भी देंगे। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अनुरूप कार्य न करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।