कोविड-19:बिल बकाया विद्युत उपभोक्ता ‘‘आसान किश्त योजना’’ के लाभार्थी बने रहेंगे

संतकबीरनगर  (सू०वि० उ.प्र.) ।  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दिये जाने के क्रम में शासन के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि बिल बकाया विद्युत उपभोक्ताओं को कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं आम उपभोक्ताओं के हित में लिए गये निर्णय के अनुसार जिन उपभोक्ताओं ने जनवरी 2020 से पूर्व अपनी मासिक किस्तों का नियमित भुगतान किया है और कोरोना महामारी के कारण फरवरी 2020 से जून 2020 तक का भुगतान नही कर पाये है वे आगे, नियमित किश्ते चुकाने पर ‘‘आसान किश्त योजना’’ के लाभार्थी बने रहेंगे।



उल्लेखनीय है कि इस योजना में पंजीकरण 31 मार्च 2020 को समाप्त हो चुका है। इस योजना के तहत 04 किलोवाट तक के घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 व शहरी उपभोक्तओं को 12 मासिक किस्तो में बकाया भुगतान की सुविधा सरचार्ज माफी के साथ की गयी है। इसी क्रम में ‘किसान आसान किस्त योजना‘ में 31.07.2020 तक पंजीकृत वे उपभोक्ता जो फरवरी 2020 से जून 2020 तक का भुगतान नही कर सके है, वे जुलाई 2020 से आगे नियमित किस्तो का भुगतान कर योजना के लाभार्थी बने रहेंगे।


जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने  बताया है कि इस योजना में बकाया धनराशि को अधिकतम छः मासिक किस्तो में आगामी माहों के बिलों के साथ जमा करने की सुविधा दी गयी है। वर्तमान में पंजीकरण कराये जा रहे आसान किस्त योजना में यदि उपभोक्ता बिल संशोधन की आवश्यकता महसूस करता है तो संबन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर संशोधित बिल प्राप्त कर सकते है।


उन्होने बताया कि ‘‘लाइन हानिया 15 प्रतिशत से नीचे लाओ और 24 घण्टे बिजली पाओ’’ योजना के अन्तर्गत अपने क्षेत्र में कम से कम दस फीडरों को चिन्हित कर 90 दिनों में इस योजना से आच्छादित करने का प्रयास कर सकते है। इसके तहत लोंगों को समय से बिजली का बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करं तथा बिजली चोरी रोकने में सहयोग करें।


उन्होने बताया कि लिये गये निर्णय के अनुसार टांसफार्मरों की क्षमता कुल लोड से 40 प्रति ज्यादा बढायी जायेंगी। उपभोक्ता सीएससी के माध्यम से बिजली का बिल जमा कर सकते है। उपभोक्ता अपना बिल आनलाईन  पर अथवा  मोबाईल एप से भी जमा कर सकते है। देय तिथि से जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट भी दिये जाने का प्राविधान है। उपभोक्तागण अपने क्षेत्रवासियों की बिजली संबंधी शिकायतो की त्वरित निवारण हेतु टोलफ्री नं0-1912 पर शिकायत दर्ज कराने के लिए भी प्रोत्साहित करें।