बस्ती (उ.प्र.) । आज विभिन्न कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में सुबह की पाली में कुल 58 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये है। जिलाधिकारी ने इस सभी का एक दिन का वेतन वाधित करते हुए अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण तलब किया है। उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर की गई ।
कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र एवं अपर उप जिलाधिकारी राजेश सिंह ने किया। यहाॅ पर कुल 15 कर्मचारी, कलेक्ट्रेट नजारत कार्यालय के निरीक्षण में कुल 13 कर्मचारी, कार्यालय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड-1 के निरीक्षण में कुल 09 कर्मचारी, कार्यालय अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड के निरीक्षण में कुल 08, कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में कुल 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
इसी क्रम में कार्यालय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टेर सुखवीर सिंह ने किया। यहाॅ पर कुल 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।