संतकबीर नगर (उ.प्र.) । एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार ने गुरुवार को नगर पंचायत हरिहरपुर कोरोना वारियर्स का गठन किया। इस दाैरान कुल चालीस सदस्यों को वारियर्स के रूप में शपथ दिलाया। लोगों ने शपथ लिया कि हम सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरस: पालन करेंगे और दूसरों से भी पालन करायेंगे ।
नगर पंचायत हरिहरपुर के चेयरमैन पप्पू शाही के नेतृत्व में सदस्यों की मौजूदगी में कोरोना वारियर्स का गठन किया गया। इस अवसर पर उतर प्रदेश स्काउट एंड गाइड संतकबीरनगर संस्था के रमेश चंद्र यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।