छेड़खानी की शिकायत  पर मनबढ़ों ने गरीब की झोपड़ी जला दी

बस्ती (उ.प्र)  । दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी किये के मामले की शिकायत 112 पर   किये  जाने  गुस्साए   मनबढ़ों   ने गरीब की,    झोपड़ी  ( रिहायशी छप्पर का घर) जला दी । इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है ।



एसपी हेमराज मीणा के आदेश पर दुबौलिया पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, छेड़खानी पास्को एक्ट व sc - st के तहत केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता के पिता का आरोप है कि 4 मई को रात करीब आठ बजे परिवार के साथ घर में कुछ दूर खेत में काम कर रहे थे । इसी दौरान घर में 16 वर्षीय बेटी अकेली थी , इसका फायदा उठाकर कुछ लोग घर में घुस गए और गलत नियत से उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे । किशोरी ने विरोध किया तो मारपीट और जानमाल की धमकी देने लगे। घर पहुंचने के बाद डायल 112 को सूचित किया गया पुलिस आई हम लोगों को थाने ले गई। 


पुलिस को सूचना देने पर भड़के विपक्षी एक बार फिर घर पर लाठी डंडा लेकर पहुंचे मारपीट करने लगे सभी जान बचाकर भागे। इसके बाद झोपड़ी को आग के हवाले कर दिए , जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी ब्रह्मा गौड़ ने बताया ने कि एसपी के आदेश पर आरोपी धर्मेंद्र सिंह रंजीत चौधरी राहुल सिंह राज सिंह रमन सिंह रविंद्र सिंह आयुष सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 542, 354 एवं 436 तथा 7/8 पाक्सो एक्ट और और दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।