मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा। लखनऊ। प्रदेश में पिछले दो साल में 2.5 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। इससे 33 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। डिफेंस एक्सपो के दूसरे दिन गुरुवार को यूपीडा और फिक्की की ओर से हुए सेमिनार में सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पॉलिसी दूसरे राज्यों से काफी अच्छी है, जो उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित करेगी। उद्योगपति यहां भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के साथ अपना व्यापार बढ़ाने में सफल हो सकते हैं। सीएम ने कहा कि देश में बन रहे ईस्टर्न और वेस्टर्न गलियारे उत्तर प्रदेश से होकर जा रहे हैं। दोनों का जंक्शन बुराड़ी में है। इसके साथ प्रदेश में 17 शहर 'स्मार्ट ऐंड सेफ सिटी' के तौर पर विकसित हो रहे हैं। निवेशकों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की रोड और एयर कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी है। इसके साथ यहां बड़े पैमाने पर एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस साल के आखिर तक खोल दिया जाएगा, जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण इसी महीने शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसका निर्माण इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा।
प्रदेश में 33 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा:योगी आदित्यनाथ